शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम

शेख रासिद बिन अल मकतूम (1912-1990), 1958 से 7 अक्टूबर 1990 को अपने निधन होने तक दुबई के शासक रहे। वे 1971 से अपने निधन होने तक संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री तथा उप राष्ट्रपति रहे। उन्होंने यूनियन बनाने में महामहिम शेख ज़ाएद बिन सुल्तान अल नाहयान के साथ भाग लिया। शेख राशिद बिन सईद बिन मकतूम का जन्म 1912 में हुआ था तथा अपने पिता, महामहिम शेख सईद बिन मकतूम अल मकतूम अल फलासी (अल बू फलासा जनजाति से आना) के संरक्षण में विकास किया। शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम

उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अल अहमेदिया पब्लिक स्कूल से प्राप्त की, जिसकी स्थापना इस सदी की शुरूआत में डेरा शहर में की गयी थी, जहां महामहिम शेख राशिद अग्रणी छात्रों में थे, तथा यहां दुबई अमीरात में अपने शासन के दौरान शेख राशिद की कुछ उपलब्धियां हैं:

  • 1972 में राशिद बंदरगाह चालू किया
  • 1975 में अल शिंदाघा सुरंग खोली
  • 1979 में जेबेल अली बंदरगाह
  • 1978 में, दुबई विश्व व्यापार केन्द्र निर्मित
  • 1970 की शुरूआत में दुबई खाड़ी, दूसरी प्रमुख खुदाई तथा चौड़ा करना
  • 1983 में दुबई ड्राइ डॉक का उद्घाटन