महामहिम शेख सौद बिन राशिद अल मुल्ला का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था। वे अपने पिता शेख राशिद बिन अहमद अल मुल्ला के 2 जनवरी 2009 को निधन के बाद उम्म अल कुवैन अमीरात के शासक और यूनियन की सुप्रीम काउंसिल के सदस्य बने। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उम्म अल कुवैन में तथा अपनी हाई स्कूल की शिक्षा लेबनान में प्राप्त की, फिर अपनी उच्चतर शिक्षा अर्थशास्त्र में काहिरा विश्वविद्यालय से 1974 में पूरी की। उन्हें 1973 में यूएई के विदेश मंत्रालय में तीसरे सचिव के रूप में नियुक्त किया तथा वे उम्म अल कुवैन के राष्ट्रीय गार्ड के कर्नल की रैंक के साथ कमांडर थे। 1979 में उम्म अल रॉयल कोर्ट ( अल दीवान अल अमीरी)
|
 |